दो दिन MP में विरोधियों पर गरजे राहुल, दिल्ली हुए रवाना

9/28/2018 6:56:56 PM

रीवा: अपने दो दिवसीय दौरे के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए हैं। दौरे के दौरान राहुल ने सतना और रीवा में जनसभाएं व रोड शो किए और जनता से वोट मांगकर उन्हें जीताने की अपील की। यही नहीं राहुल ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर हमले बोले।

रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, मप्र चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, दीपक बावरिया समेत कई नेता मौजूद रहे। संकल्प रथ पर सवार राहुल गांधी को देखने के लिए सैकड़ों का मजमा सड़कों पर दिखा।



रीवा में राहुल की बड़ी बातें...

  • 5 बजे दिल्ली रवाना हुए राहुल गांधी
  • जैसे ही हमारी सरकार मध्यप्रदेश में आएगी, किसानों को मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा पैसा मिलेगा
  • मध्य प्रदेश में 440 वोल्ट वाला अंडर करंट है। यहां बदलाव आयेगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। हम आपके मन की बात सुनेंगे और उस पर काम करेंगे
  • नोटबंदी का यही लक्ष्य था। देश की जनता को लाईन में खड़ा करो और जो लोग मोदी जी की मार्केटिंग करते हैं -नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या - सारा पैसा उनकी जेब में डालो
  • नोटबंदी का दिन याद है सबको| मोदी जी ने कहा था काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। मोदी जी ने आपको लाईन में खड़ा किया और देश के सरे चोरों का काला धन सफेद में बदल दिया
  • अगर आपको इलाज की जरुरत है तो मध्य प्रदेश में नहीं करा सकते, क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को यहां की सरकार ने नष्ट कर रखा है
  • आज मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला होता है। 50 लोग मारे जाते हैं। गरीब को शिक्षा नहीं मिल सकती
  • शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बीजेपी की सरकार ने बेचने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी आपका पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य में डालने का काम करेगी
  • बैंक का पूरा का पूरा पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या के हाथ में दे दिया। देश का वित्त मंत्री कहता है, हां विजय माल्या मेरे पास आया था, उसने 9000 करोड़ रुपये की चोरी की। मैंने उसको लंदन जाने दिया

  • मप्र में गड्ढे ज्यादा सड़कें कम हैं
  • 15 अगस्त को लालकिले से मोदी जी ने भाषण में कहा, ‘‘मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था। हिंदुस्तान सो रहा था। मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदुस्तान जगा।’’ कितना घमंड है मोदी जी में
  • जैसे ही हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आयेगी। किसानों को मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा पैसा मिलेगा
  • मोदी जी ने मध्य प्रदेश में शिवराज जी से कहा कि लोकसभा में तो नहीं कर पाये, इसलिये मध्य प्रदेश में जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म कर दो
  • लोकसभा में नरेन्द्र मोदी जी ने 3 बार जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस खड़ी हो गयी और मोदी जी को ऐसा नहीं करने दिया
  • मैं मोदी को चुनौती देता हूं कि आप युवाओं को इन सवालों का जवाब दें| 45000 करोड़ के कर्ज वाले को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट क्यों दिया? 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा

  • जो चोरी करता है वो आंख में आंख मिलाकर बात नहीं कर सकता है। देश का युवा इस बात को समझ गया है कि मोदी जी मंच से एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं और मोदी जी की नीयत साफ नहीं है
  • यूपीए सरकार ने हिंदुस्तान की वायुसेना के लिये 126 राफेल हवाई जहाज खरीदे। एक हवाई जहाज का दाम 526 करोड़ रुपये था। एचएएल को सौदा दिया गया था। लाखों युवाओं को रोजगार मिलता
  • नरेन्द्र मोदी ने कहा था प्रधानमंत्री मत चुनो। मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं- राहुल गांधी
  • राहुल गांधी ने सेमरिया विधानसभा के बरौ में सभा की और उसके बाद वो सिरमौर विधान सभा क्षेत्र के बैकुंठपुर के लिए रवाना हुए।
  • रीवा के शाहपुर मोड़ में राहुल ने की जनसभा
  • राहुल गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, म.प्ज्योर, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, दीपक बावरिया समेत नेताओं और  कार्यकर्ताओं का बड़ा काफ़िला है।
  • राहुल संकल्प रथ पर सवार होकर रोड-शो के लिए निकले। रीवा में लोगों से मिलते हुए उनका रथ त्योंथर के लिए रवाना हुआ।
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने रीवा सर्किट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात

Prashar

This news is Prashar