Rain Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे भारी! बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मच सकती है तबाही
Wednesday, Sep 24, 2025-07:54 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला थमने वाला नहीं है। अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश तबाही मचा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेशभर में यह बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह सिस्टम अगले 24 घंटे तक सक्रिय रहेगा, जिसके बाद ही बारिश में कमी आने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और मेघ गर्जन की गतिविधियों में वृद्धि की भी चेतावनी दी गई है।
बता दें कि रायपुर में आज सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, जबकि बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर और रायगढ़ समेत कई जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी है।
सारंगढ़ में नाले में बही कार
वहीं आज सारंगढ़ से एक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक कार तेज बहाव में नाले में बह गई। गनीमत रही कि कार सवार तीन युवक तैरकर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की खबरें भी मिल रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास अनावश्यक रूप से न जाने की अपील की है।