ऑटो एक्सपो-2026 से छत्तीसगढ़ को रफ्तार: 5 फरवरी तक 50% रोड टैक्स में राहत

Thursday, Jan 22, 2026-04:41 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर विकास की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे आम नागरिकों की परचेसिंग पावर बढ़ी है और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है।

PunjabKesari, Raipur Auto Expo 2026, Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh CM, Road Tax Rebate, Auto Expo News, Vehicle Sale Discount, Lifetime Road Tax, RADA Auto Expo, Chhattisgarh Government, Traffic Rules Awareness, Automobile Industry India, Raipur News, GST Benefit, Industrial Policy Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यामाहा XSR-155, टाटा सिएरा और महिंद्रा 7XO वाहनों की लॉन्चिंग की। साथ ही उन्होंने “मनी मैटर्स” पुस्तक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में राज्य के किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी किसानों को प्राप्त हो रहा है। जीएसटी दरों में सुधार से कई वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है, जिससे आम लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि बाइक की कीमतों में 15 से 25 हजार रुपए तक तथा हार्वेस्टर की कीमत में लगभग 2 लाख रुपए तक की कमी आई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में लागू नई उद्योग नीति को देश-विदेश में सराहा जा रहा है। पिछले एक वर्ष में लगभग 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और कई परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ऑटो एक्सपो के दौरान 25 हजार वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लगभग 29 हजार वाहन बिके, जिससे सरकार को करीब 800 करोड़ रुपए जीएसटी और परिवहन विभाग को 129 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। इस वर्ष ऑटो एक्सपो को और वृहद रूप दिया गया है। 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं और पूरे प्रदेश से उद्यमी इसमें सहभागिता कर रहे हैं। पहले ही दिन करीब 2000 वाहनों का पंजीयन हो चुका है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस वर्ष 50 हजार वाहनों की बिक्री का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि राडा ऑटो एक्सपो रोजगार सृजन और ऑटो सेक्टर की प्रगति का प्रतीक है। रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट से ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंत्रिपरिषद के निर्णय अनुसार 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक ऑटो एक्सपो में बिकने वाले वाहनों पर लाइफ टाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जो पंजीकरण के समय लागू होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा शपथ पर हस्ताक्षर किए तथा आगामी महिला दिवस पर आयोजित नारी मैराथन के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारी संगठन और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News