Video: सुप्रीम कोर्ट के साथ राजभवन पहुंचा सत्ता का संकट, भाजपा ने कराई विधायकों की परेड

3/16/2020 1:47:05 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की विधानसभा को कोरोना वायरस का हवाला देते हुए 26 मार्च तक स्थगित कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसपर अदालत 12 घंटों के भीतर विश्वास सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। याचिका में शिवराज ने विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव को पार्टी बनाया है। वहीं भाजपा विधायकों के साथ शिवराज भी राजभवन पहुंच गए हैं।

 

राजभवन में बीजेपी विधायकों की परेड फ्लोर टेस्ट टलने के बाद बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा किया। शिवराज सिंह के नेतृत्व में बीजेपी विधायक राजभवन पहुंचे हैं। शिवराज सिंह ने 106 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है। भाजपा ने राजभवन में अपने सभी विधायकों के साथ राज्यपाल लालजी टंडन की परेड कराई।


शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की। उन्होंने कहा, सरकार बहुमत खो चुकी है और उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। जिसपर राज्यपाल ने कहा  कि आप निश्चिंत रहें। आपके अधिकारों का हनन नहीं होगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News