Valentine's Day Spacial : ग्वालियर के राजा मानसिंह की लव स्टोरी, जो आज के आशिकों पर भी पड़ती है भारी

2/14/2021 3:28:50 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): भारत का इतिहास यूं तो अनगिनत प्रेम कहानियों से भरा पड़ा है, लेकिन इतिहास के पन्नों को जब हम पलट कर देखते हैं तो 14-15वीं शताब्दी में बनाई गई ग्वालियर किले की गुजरी महल से भी प्रेम की एक ऐसी अनूठी दास्तां सामने आती है, जो बेहद अद्भुत और अनोखी है। जिसे बार-बार याद करने का मन करता है। दरअसल इस गूजरी महल को लेकर एक प्रचलित किदवंती जुड़ी है। कहा जाता है एक बार ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर शिकार के लिए निकले थे। शिकार के दौरान उन्होंने गुजरी मृगनयनी को दो भैंस के साथ युद्ध करते देखा। 

PunjabKesari

देखने में बेहद खूबसूरत गुजरी के इस बल कौशल को देखकर राजा मानसिंह तोमर उसकी कायल हो गए। गुजरी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन राजा के प्रस्ताव को मानने से पहले गुजरी ने चार शर्ते रखी थी। पहली शर्त यह थी कि ग्वालियर किले में गुजरी के रहने के लिए अलग से महल बनवाया जाए। दूसरी शर्त में गुजरी के पीने के लिए उसके गांव राई के साथ नदी का पानी महल तक लाया जाए। तीसरी शर्त वह हर युद्ध में राजा के साथ रहेगी। चौथी शर्त में गुजरी ने कहा था कि वह कभी पर्दा नहीं करेगी।

PunjabKesari

राजा मानसिंह तोमर ने गुजरी के प्रति अपने प्यार का सम्मान करते हुए चारों शर्तों पर हामी भर दी। ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने गुजरी के लिए अलग से महल बनवाया था। जिसे गुजरी महल कहा जाता है। राई गांव से गुजरी महल तक 16 मील लंबी मिट्टी की पाइप लाइन बिछाकर सांख नदी का पानी लाया गया। गुजरी हमेशा राजा मानसिंह तोमर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर युद्ध में खड़ी रही।

PunjabKesari

महल में प्रेम के इतिहास को निहारने आई पर्यटक दिव्यांशी का कहना है कि, यह जगह वेलेंटाइन डे जैसे प्रेम के मौकों पर घूमने के लिए सबसे अच्छी है। इस महल के बारे में हमने कई कहानियां सुनी है। राजा मानसिंह और गुजरी की प्रेम की निशानी को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग यहां आते है। मैं भी अक्सर यहां पर घूमने आती हूं। गुजरी महल वक्त के थपेड़ों के साथ संग्रहालय में तब्दील हो चुका है।

PunjabKesari

ग्वालियर का यह वह खूबसूरत गूजरी महल जिसे कभी बला सी खूबसूरत रानी रहा करती थी। उसकी कोई तस्वीर, कोई पहचान तो मौजूद नहीं है। लेकिन किले का हर एक कोना और हर आशियाना उसके होने का एहसास कराता है। उस रानी को किसी ने निन्नी कहा, किसी ने गुजरी तो किसी ने मृग नयनी। अमर प्रेम की निशानी को देखकर हर पर्यटक हतप्रभ रह जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News