आज से 33 घंटों के लिए लॉक हो जाएगी राजधानी, सीएम हाउस में भी नहीं उड़ेगा गुलाल

3/28/2021 4:33:36 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते 12 शहरों में कल रात से टोटल लाकडाउन लगा हुआ है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, नरसिंहुपर और सौंसर को लाकडाउन किया गया है। रविवार रात होलिका दहन और कल रंगोत्सव को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में होलिका दहन में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही परिवार के साथ ही होली खेलने का आग्रह किया जा रहा है।



होली में नए जारी दिशा निर्देश अनुसार-

  • भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना केस के बीच रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बाजार बंद रहेंगे।
  • केवल दूध, पेट्रोल जैसे सेवाएं चालू रहेंगे।
  • रात नौ बजते ही 33 घंटे का लॉकडाउन लागू।
  • सोमवार को प्रतिबंध के चलते अघोषित लॉकडाउन
  • चेकिंग में 3000 पुलिसकर्मी तैनात
  • शहर में 200 स्थानों पर चेकिंग होगी
  • शराब की दुकानों को संडे लॉकडाउन के साथ होली के दिन सोमवार को भी बंद
  • थाना तलैया की टीम द्वारा मोती मस्जिद इलाके व बुधवारा चौराहे पर लॉकडाउन का पालन कराते हुए एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।



वहीं सीएम हाउस में भी होली नहीं मनाई जायेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि- मैंने भी इस बार होली रंगों के साथ न मनाने का फैसला लिया है। मैं हर साल होली जनता के साथ मनाता था। जहां रंग होते थे, लोक गीत होते थे, मिठाई होती थी, लेकिन इस बार रंगों के साथ होली न मनाने का मैंने फैसला लिया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी मेरी होली मेरा घर के रूप में होली मनाएं।

meena

This news is Content Writer meena