किसानों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए, छत्तीसगढ़ में शुरु होगी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

1/29/2022 1:56:18 PM

रायपुर(शिवमदुबे): छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना शुरू होने जा रही है। इसके शुभारंभ के लिए खुद राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर आ रहे है। राहुल गांधी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। नया रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर होने वाले इस कार्यक्रम में आने के लिए राहुल गांधी ने अपनी सहमति दे दी है।

क्या है मजदूर न्याय योजना
छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ शीघ्र होने जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। शुभारंभ के दिन प्रथम किस्त सीधे भूमिहीन परिवारों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत भूमिहीन, मनरेगा मजदूर सहित नाई, धोबी, लोहार, पुजारी भी लाभान्वित होंगे।

भूमिहीन परिवारों को लाभान्वित करने कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

meena

This news is Content Writer meena