राजनाथ सिंह आज मध्यप्रदेश दौरे पर, दमोह व भिंड में सभाओं को करेंगे संबोधित
Monday, Apr 29, 2019-12:36 AM (IST)

सागरः लोकसभा चुनावों के चलते भाजपा प्रचार में किसी तरह की कोई कसर नहीं रहने देना चाहती हैं। इसी के चलते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सागर, दमोह व भिंड लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे लखनऊ से भोपाल आएंगे और हेलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.35 बजे सागर के शमशाबाद जाएंगे। इसके बाद दमोह के शाहगढ़, भिंड के गोहद में सभा लेकर ग्वालियर लौटेंगे और लखनऊ रवाना होंगेे।