राजपूत परिवार ने रोकी दलित दुल्हन की शादी रस्म, किया गाली गलौज, पुलिस ने संभाला मोर्चा, दलित संगठनों में गुस्सा
Tuesday, Nov 25, 2025-11:17 PM (IST)
(रतलाम): MP के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आय़ा है। एक दलित दुल्हन की बिंदोली राजपूतों ने रोक दी और गाली-गलौज भी किया गया । हैरान करने वाला ये मामला लखमाखेड़ी गांव का है जहां पर राजपूत परिवार ने दलित बेटी की बिंदोली रोक दी। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।
राजपूत परिवार पर बिंदोली रोकने का आरोप
बिंदोली जब राजपूत परिवार के घर के सामने से गुजर रही थी तो हंगामा हो गया। राजपूत परिवार पर बिंदोली रोकने का आरोपा है। इसके बाद पुलिस के पहरे में दलित दुल्हन गांव मे घूमी ।
पुलिस पहरे में घूमी दुल्हन
आपको बता दें कि लखमाखेड़ी गांव के सुरेश कटारिया की बेटी की शादी 26 नवंबर को है । शादी से एक दिन पहले रस्में निभाई जा रही थी, इसी दौरान बिंदोली निकाली जा रही थी, लेकिन राजपूत परिवार ने इसे रोक लिया । लिहाजा पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दलित संगठनों ने जताया विरोध
वहीं इस घटना को लेकर दलित संगठनों ने विरोध जताया है। बिंदोली रोके जाने के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया । सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद ही पुलिस सुरक्षा में बिंदौली निकाली गई। रथ पर सवार होकर दलित दुल्हन पूरे गांव में घूमी ।

