सिंधिया के साथ राज्यसभा पहुंचे BJP सांसद कोरोना पॉजिटिव, कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

8/13/2020 5:05:50 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): मध्य प्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा रखा है। सीएम शिवराज व कई वरिष्ठ बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज राज्यसभा सासंद सुमेर सिंह सोलंकी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने की। बताया जा रहा है कि वे पिछले दिनों भोपाल दौरे पर भी रहे हैं। वहीं बड़वानी में भी कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। सासंद सोलंकी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है।

PunjabKesari

बता दें कि सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी के रहने वाले हैं और 11 तारीख को उन्होंने अपना सैंपल दिया था सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है रेपिड रिस्पांस टीम को सूचना कर दी गई है साथ ही प्रोटोकॉल के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं सांसद सोलंकी ने अपने फेसबुक पेज से अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News