सिंधिया के साथ राज्यसभा पहुंचे BJP सांसद कोरोना पॉजिटिव, कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

8/13/2020 5:05:50 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): मध्य प्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस ने हड़कंप मचा रखा है। सीएम शिवराज व कई वरिष्ठ बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद आज राज्यसभा सासंद सुमेर सिंह सोलंकी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टि सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने की। बताया जा रहा है कि वे पिछले दिनों भोपाल दौरे पर भी रहे हैं। वहीं बड़वानी में भी कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। सासंद सोलंकी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है।

बता दें कि सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी के रहने वाले हैं और 11 तारीख को उन्होंने अपना सैंपल दिया था सीएमएचओ अनीता सिंगारे ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है रेपिड रिस्पांस टीम को सूचना कर दी गई है साथ ही प्रोटोकॉल के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं सांसद सोलंकी ने अपने फेसबुक पेज से अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
 

meena

This news is Edited By meena