उमा भारती बोली- राम का नाम या अयोध्या बीजेपी की बपौती नहीं , कांग्रेस ने किया धन्यवाद

8/4/2020 3:12:40 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर के शिलान्यास को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों राम पर हक जता रहे है,दोनों में सबसे बड़ा रामभक्त कौन की होड़ मची हुई है, ऐसे में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए तीखे शब्दों में कहा है कि 'राम के नाम पर बीजेपी का पेटेंट नहीं हुआ है।' उमा भारती के इस बयान के बाद कांग्रेस ने थैंक्स कहा है। 

PunjabKesari

उमा भारती ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है 'राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं हो सकता है।कोई रहे न रहे राम रहेंगे, इसलिए अहंकार नहीं पालना चाहिए। राम का नाम अयोध्या या बीजेपी के बाप की बपौती नहीं है। ये सबकी हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं। जो किसी भी धर्म को मानते हो। जो राम को मानते हैं, राम उन्हीं के हैं। '

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं उमा भारती के इस बयान का मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सामर्थन किया है। उमा भारती के इस वीडियो को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘धन्यवाद उमा।’


वही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भी बीजेपी नेता के इस बात से सहमति जताई और ट्वीट कर लिखा है कि बिल्कुल सही कहा उमा जी ने भगवान श्रीराम किसी पार्टी की बपौती नहीं है। मुंह में राम मन में नाथूराम।धन्यवाद उमा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News