बकरों का रैंप वॉक, 177 किलो किंग की धमाकेदार एंट्री, मुबंई के ओवेज कागज़ी ने 21 लाख में खरीदा

Thursday, Jun 06, 2024-04:48 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक): राजधानी भोपाल में सोमवार रात को देश का पहला बकरों का फ़ैशन शो आयोजित किया गया। इस शो में बकरे रैंप वॉक करते हुए दिखाई दिए। लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में आयोजित शो में किंग नामक बकरा आकर्षण का केंद्र रहा।

PunjabKesari
PunjabKesari

किंग का वज़न 177 किलो है। किंग को देखने जन सैलाब उमड़ गया। हर कोई किंग की एक झलक पाने को बैताब दिखाई दिया। इब्राहिम गोट फार्म के मालिक सोहेल एहमद ने किंग को लांच किया और मुंबई निवासी ओवेज़ काग़ज़ी ने किंग को 21 लाख में ख़रीदा।

PunjabKesari
PunjabKesari

किंग कोई साधारण बकरा नहीं है यह काजू बादाम पिस्ता अंजीर और खजूर खाता है। गर्मी से बचाने के लिए इसके चारों तरफ़ कूलर लगाए गए हैं। इसको टानिक से नहलाया जाता है और इसका वेक्सिनेशन भी करवाया गया है।

PunjabKesari

किंग में इतनी ताक़त है कि अगर ग़ुस्सा हो जाए तो चार लोग बड़ी मुश्किल से उसको कंट्रोल में कर पाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena