पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 4 युवकों पर रासुका! तीन महीनों के लिए पहुंचे जेल

8/23/2021 2:07:33 PM

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम पर तालिबान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले चार लोगों पर रासुका लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद चारों को तीन माह के लिए जेल भेज दिया गया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा था। घटना के वायरल वीडियो के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार की गिरफ्तारी हुई थी इन्ही चार लोगों को अब जेल भेजा गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त मुहर्रम के मौके पर को इक्ट्ठा हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके बाद नारेबाजी करने वाले अजहर उर्फ अज्जू, शादाब उर्फ बच्चा और मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी पर रासुका लगाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले साहिल लाला उर्फ सोयम पर भी कार्रवाई की गई है। चारों पर वैमनस्यता फैलाने, धार्मिक उन्माद भड़काने, लोक शांति भंग करने, देशभक्ति की भावना को आहत करने, देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए 3 माह के लिए जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News