पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 4 युवकों पर रासुका! तीन महीनों के लिए पहुंचे जेल
8/23/2021 2:07:33 PM

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम पर तालिबान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले चार लोगों पर रासुका लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद चारों को तीन माह के लिए जेल भेज दिया गया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा था। घटना के वायरल वीडियो के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार की गिरफ्तारी हुई थी इन्ही चार लोगों को अब जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त मुहर्रम के मौके पर को इक्ट्ठा हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके बाद नारेबाजी करने वाले अजहर उर्फ अज्जू, शादाब उर्फ बच्चा और मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी पर रासुका लगाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले साहिल लाला उर्फ सोयम पर भी कार्रवाई की गई है। चारों पर वैमनस्यता फैलाने, धार्मिक उन्माद भड़काने, लोक शांति भंग करने, देशभक्ति की भावना को आहत करने, देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए 3 माह के लिए जेल भेज दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान

Mission 2024: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा से फूकेंगे ''मिशन-2024'' का चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं से करेंगे ''टिफिन पर चर्चा''

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा