रावण दहन के खिलाफ कोर्ट पहुंचा रावण भक्त! कहा- चार वेदों के ज्ञाता ब्राह्मण का पुतला जलाना गलत

10/9/2021 5:00:35 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): दशहरे पर रावण दहन को लेकर जहां देशभर में तैयारियां शुरु हो गई है, वहीं इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक रावण भक्त ने कोर्ट में रावण दहन पर बैन लगाने की याचिका दायर की है। उसका कहना है कि रावण चारों वेदो का जानकार था और ब्राह्मण था फिर उनका पुतला क्यों जलाया जाता है।

PunjabKesari

आगामी दशहरे त्यौहार को लेकर इंदौर शहर में रावण दहन की तैयारी जोरों पर है ऐसे में इंदौर के रावण भक्त महेश गोहर दवरा जिला न्यालय में याचिका दायर की गई है जिसमें आगामी 15 अक्टूबर को दशहरे पर रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

PunjabKesari

अधिवक्ता हरीश शर्मा ने बताया कि देश में वर्षो से रावण का पुतला दशहरे के दिन दहन किया जाता है लेकिन रावण का पुतला क्यों जलाया जाता है किसी को भी पता नहीं है। शर्मा ने बताया कि रावण चारों वेदों का जानकार था साथ ही ब्राह्मण था लेकिन उसका पुतला जलाया जा रहा है जिससे ब्राह्मण समाज और सात्विक समाज को आहत पहुंचती है। साथ ही पुतला दहन से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जिसे न्यालय को अवगत कराया गया है जिसमें रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News