MP के किसानों को कमलनाथ की एक और सौगात, पढ़ें 22 दिसंबर की बड़ी खबरें

12/22/2018 7:05:05 PM

भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कमलनाथ किसानों को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश के 85 लाख किसानों को अब उनकी मिट्टी की जांच के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। कमलनाथ सरकार अब यह सेवा फ्री में उपलब्ध करवाने जा रही है। किसान अब लैब में अपनी मिट्टी की जांच फ्री में करवा सकेंगे। इससे पहले उन्हें मिट्टी की जांच के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें
 

पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • Video: 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाले को जिंदा गाड़ देंगे- कैलाश विजयवर्गीय
    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि,'जब कांग्रेस जीतती है और जुलूस निकाला जा...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें

     
  • हनुमान की जाति बताने पर दिग्विजय का बयान, बोले- जय बजरंग बली तोड़ ऐसे लोगों की नली !
    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिहं ने बीजेपी के नेताओं पर भगवान हनुमान की जाति बताए जाने पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हम तो भगवान हनुमान को ईश्वर का अवतार मानते हैं और बीजेपी वाले उन्हें दलित, मुसलमान और जाट बताते हैं। दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि, 'भाजपा नेता गण यह कौन से धर्म का पालन कर रहे हैं? भाजपा के मुख्य मंत्री हनुमान को दलित बताते हैं भाजपा के विधान परिषद के सदस्य उन्हें मुसलमान बताते हैं भा...


    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें
     
  • जो लोग कर्जमाफी का मजाक उड़ाते थे वो आज जागने की बात करते हैं- CM
    विपक्ष द्वारा कर्जमाफी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है। नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जो लोग अपने कार्यकाल में क़र्ज़माफ़ी के मुद्दे का मज़ाक़ उड़ाते थे। किसानो के हित पर आंखे मूंदे रहते थे, वो आज जागने की बात कह रहे है। जब जागना था, तब सोये रहे और जब जनता ने घर बैठा दिया तो जागने की बात कह रहे है। इन्हें तो क़र्ज़माफ़ी पर बात करने...
     
  • MP में खाद और यूरिया संकट को लेकर सिंधिया ने लिखा केन्द्र सरकार को पत्र 
    प्रदेश में खाद और यूरिया की कमी को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसके चलते कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने प्रदेश में यूरिया की सप्लाई को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में 23 लाख मीट्रिक टन यूरिया भेजने को लेकर पत्र लिखा...
     
  • विकासशील मध्यप्रदेश का एक सच यह भी, शिवराज के मंत्रियों की बढ़ी पांच गुना संपत्ति
    15 साल तक सत्ता पर काबिज रहे शिवराज सरकार की पोल कांग्रेस की सरकार आने के साथ ही खुलनी शुरू हो गई है। विकासशील मध्यप्रदेश का नारा देकर लोगों की तकदीर सुधारने का दावा शिवराज लगातार 15 सालों तक करते रहे। जिसकी हकीकत अब सामने आ रही है। बीते डेढ़ दशकों में प्रदेश की बीजेपी सरकार के मंत्रियों की संपत्ति में जिस तरह का इजाफा हुआ है, उससे यह कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रियों ने आम लोगों की बजाए खुद का ही विका...
     

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें

 

  • कांग्रेस कहती है 'जान जाए पर वचन न जाए' - ज्योतिरादित्य सिंधिया 
    कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद किसानों का दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। इसी कर्जमाफी के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हमारी और बीजेपी सरकार में अंतर है। जब आत्मविश्वास हो तो असंभव कार्य भी संभव हो सकता है। हमने कर्जमाफी का वादा किया था और 6 घंटे के अंदर कर्जा मा...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें

     
  • भितरघात करने वाले पदाधिकारी होंगे कांग्रेस से बाहर, तैयारियां शुरू
    मध्यप्रदेश में 15 साल का बनवास खत्म करके सत्ता वापसी में सफल रही कांग्रेस सत्ता पर पकड़ मजबूत रखने के लिए अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। पूर्ण बहुमत नहीं मिला इसके पीछे कांग्रेस के कुनबे में पलने वाले भितरघाती और निष्क्रिय पदाधिकारी अब कांग्रेस आला कमान के निशाने पर हैं। ऐसे लोगों की सूचियां बेहद गुप्त तरीके से मांगी गई हैं।...
     
  • शिक्षिका ने अपने वेतन से किया स्कूल का नवीनीकरण, राज्यपाल ने की प्रशंसा
    आज के समय मे जहां एक ओर निजी विद्यालय पैसा कमाने के लिए नए नियम बना रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में एक सरकारी शिक्षिका द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए एक अनोखा प्रयास किया गया है। जहां उन्होंने अपने दम पर विद्यालय को एक नया रुप दि...
     
  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजे सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
    धार जिले से आकर गांजे की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन अपराधियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कनाड़िया क्षेत्र के पाटीदार पेट्रोल पंप के पास से शक के आधार पर पकड़ा था। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने धार जिले से इंदौर में आकर गांजे की डिलिवरी देने संबंधी कबूल कि...


    ​​​​​​​PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Special News, Aj Ki Khas Khabrain, आज की खास खबरें
     
  • ये है कमलनाथ के 'कर्ज़माफी दांव' की सबसे बड़ी हकीकत, जानना है जरूरी​​​​​​​
    सरकार ने किसानों को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्जमाफी का जो तोहफा दिया है, उससे प्रदेश के 90 हजार किसान महरूम रहेंगे। इन्हें खुद कर्ज चुकाना होगा, अन्यथा जमीन गिरवी ही रहेगी। दरअसल, सरकार ने अल्पावधि कृषि ऋण माफ करने का फैसला किया है, जबकि इन किसानों ने टर्म लोन (मध्यावधि या दीर्घावधि) लिया है, यानि उपकरण खरीदने से लेकर अन्य कामों के लिए कर्ज उठाया है। 30 जून 2018 की स्थिति में इन किसानों के ऊपर 38 जिला सहका...

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News