किसानों की कर्जमाफी, UP-बिहार वाले बयान पर चौतरफा विरोध, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Tuesday, Dec 18, 2018-06:57 PM (IST)

भोपाल: सोमवार को कमलनाथ ने प्रदेश के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके दो घंटे के भीतर ही उन्होंने अपना सबसे बड़ा किसान कर्जमाफी का वादा पूरा कर दिया। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी वाली फाईल पर हस्ताक्षर कर दिए, जिससे करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। लेकिन इसके बाद उन्हें प्रदेश के युवाओं के लिए बयान देते हुए कहा कि, यहां बहुत से ऐसे उद्योग लगाए जाते हैं, जिनमें बिहार और यूपी जैसे प्रदेशों से आकर लोग काम करते हैं, जिससे राज्य के युवा रोजगार से वंचित रह जाते हैं। लेकिन अब जो उद्योग एमपी में लगाए जाएंगे, उनमें 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि, कमलनाथ ने यूपी-बिहार के लोगों पर बयान देते हुए यह भी कहा कि मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं। लेकिन अब कमलनाथ की चौतरफा आलोचना की जा रही है।
पढ़िए आज की खास खबरें
- किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रदेश सरकार ने गठित की 22 सदस्यों की समिति
शपथ लेने के दो घंटे के बाद ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना सबसे बड़ा वादा निभाते हुए किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। किसान ऋण माफी को लेकर सर..
- कमलनाथ के बयान पर घमासान, अब अखिलेश ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी समेत अन्य फाइलों पर भी हस्ताक्षर किए। इसके बाद उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार को लेकर जैसे ही घोषणा की तो वे उत्तर भारतीयों के बयान पर घिर गए। इसी बी...
- CM कमलनाथ बोले, 'यूपी-बिहार नहीं स्थानीय युवाओं का नौकरी पर पहला हक'
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोज़...
- गौर से मिले दिग्विजय, बोले- यह दो अभूतपूर्व मुख्यमंत्रियों की मुलाकात है
प्रदेश में 15 सालों बाद कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की है। जिससे कांग्रेस में खुशी की लहर है। शपथ ग्रहण के बाद दो पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की। दोनों नेता एक दूसरे से बड़ी गर्मजोशी से मिले इस बीच दिग्विज...
- कमलनाथ की कर्जमाफी पर कैलाश का वार, बोले- 'किसानों के साथ छलावा'
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने किसानों के कर्ज माफ वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। लेकिन बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे मात्र एक छलावा बताया है। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लि...
- बयान से पलटे जयंत मलैया,बोले- MP की वित्तीय हालत बिल्कुल ठीक है
शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे जयंत मलैया ने दो दिन पहले कहा था कि, मध्यप्रदेश पर राष्ट्रीय कृत बैंकों का 34 से 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है। लेकिन अब वे अपने बयान से मुकर गए हैं। उन्होंने कहा है कि, बीजेपी सरकार ...
- रीवा की सभी सीटों में BJP की जीत पर राजेन्द्र शुक्ला ने जनता का आभार व्यक्त किया
प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार बन गई है लेकिन एमपी में एक जिला ऐसा भी है जहां पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह हराया है। हम बात कर रह हैं रीवा की जहां पर बीजेपी ने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की। जिसे लेकर रीवा विधायक...
-
कमलनाथ की अधिकारियों को चेतावनी- 'काम के लिए कोई मंत्रालय के चक्कर लगाए, बर्दाश्त नहीं करूंगा'
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही तीन घंटे के अंदर कई फैसले लिए। पहले वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए और फिर कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार करने का ऐलान कि...
-
सरकार बदलते ही उठी व्यापम को बंद करने की मांग
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही व्यापम की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। नई सरकार आते ही छात्रों द्वारा अब व्यापम को बंद कराने की मांग उठने लगी है। इसके लिए भारी संख्या में युवा भोपाल के चिनार पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इन यु...
-
राहुल ने गौर को दिया कांग्रेस में आने का ऑफर, मिली ऐसी प्रतिक्रिया बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर मध्यप्रदेश के एक कद्दावर नेता है। उनके हमेशा से विपक्षी पार्टियों से भी अच्छे संबंध रहे है। इन्ही मधुर संबंधों के चलते सोमवार को वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण सामरोह में पहुंचे। इस दौरान उन्हें सभी...