MP में मान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन कर्मियों की श्रेणी में शामिल, कमलनाथ ने उठाई ये मांग

5/3/2021 5:46:34 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। BURBmFसीएम शिवराज सिंह चौहान के इस घोषणा पर तंज कसा है वहीं फील्ड में काम करने वाले सभी पत्रकारों को अधिमान्यता देने की मांग की।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण काल में वास्तविकता को जन-जन तक पहुंचाने वाले पत्रकार भी वास्तव में कोरोना योद्धा हैं। अधिमान्य पत्रकारों को भी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।’’ 
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि देर आये , दुरुस्त आये...
शिवराज जी , आपने अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ़्रंट लाइन वर्कर माना। मेरा ऐसा मानना है कि कई फ़ील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को अधिमान्यता का दर्जा प्राप्त नहीं है। वे लोग इस संकट काल में रोज़ फ़ील्ड में रहकर अपनी जान जोखिम में डाल कार्य कर रहे है। मैं आपसे मांग करता हूं कि आपको सभी पत्रकारों को फ़्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देना चाहिये, तभी यह निर्णय सार्थक हो सकेगा।

meena

This news is Content Writer meena