दिल्ली और इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू, जानिए पूरी डिटेल

9/10/2020 10:18:33 AM

इंदौर: लॉकडाउन के बाद रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर से चहल-पहल तेज हो गई है। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर आज से दिल्ली और इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू होंगे। इंदौर-दिल्ली ट्रेन 13 सितंबर जबकि शिप्रा एक्सप्रेस 12 सितंबर से इंदौर से चलेगी। इसके बाद जल्द ही इंदौर-मुंबई अवंतिका ट्रेन भी दौड़ती नजर आएगी।  रतलाम रेल मंडल उक्त ट्रेन का प्रस्ताव पहले ही मुख्यालय भिजवा चुका है। वहीं इंदौर-जबलपुर ट्रेन का संचालन पहले ही शुरू कर चुका है।



जानकारी के अनुसार, इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस 12 सितंबर से दिल्ली से ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे इंदौर आएगी। फिर इंदौर से 13 सितंबर शाम 4.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं शिप्रा और हावड़ा एक्सप्रेस सप्ताह में बारी बारी तीन दिन चलेगी यानी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को शिप्रा इंदौर से 12 सितंबर से रवाना होगी। उधर, हावड़ा ट्रेन प्रति सोमवार, गुरुवार और शनिवार चलेगी जिसकी शुरुआत 14 सिंतबर से होगी।

meena

This news is meena