रीवा की ओशिन सिंह सोलंकी बनीं सिविल जज, 23 साल की उम्र में रचा इतिहास

Sunday, Nov 16, 2025-02:56 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा जिले की होनहार बेटी 23 वर्षीय ओशिन सिंह सोलंकी ने पहली ही कोशिश में सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर सबको चौंका दिया है। अपनी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के बल पर ओशिन ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे पूरे रीवा में खुशी की लहर है।

PunjabKesari

ओशिन सिंह सोलंकी के पिता दल बहादुर सिंह सोलंकी पेशे से क्रिमिनल लॉयर हैं, जबकि उनकी माता पुलिस लाइन में एडीओपी के पद पर पदस्थ हैं। परिवार में छोटे भाई का भी पूरा सहयोग रहा, जो इस समय 12वीं कक्षा में अध्ययनरत है।

PunjabKesari

लंबे समय तक निरंतर अध्ययन, अनुशासन और दृढ़ निश्चय ने ओशिन को सफलता के इस मुकाम तक पहुंचाया। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा रीवा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। युवाओं के लिए यह सफलता एक प्रेरणास्रोत है कि सही दिशा, परिश्रम और संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena