इनामी नक्सली ढेर ! 11 वारदात में शामिल था माओवादी, बम बनाने का था एक्सपर्ट

11/27/2021 5:14:38 PM

सुकमा: छत्तीसगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यह सफलता छत्तीसगढ़ के सुकमा में मिली है। जहां ताड़मेटला मुठभेड़ में एक नक्सली के मारा गया है। मारे गए नक्सली की पहचान मिलिशिया कमांडर भीमा के रूप में हुई है, जिस पर 1 लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीमा वह नक्सली था, जिसने कोबरा सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की हत्या की थी। भीमा मीनपा घटना समेत 11 वारदात में शामिल था। एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भीमा के शव के साथ एक भरमार बंदूक और IED सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। बताया यह भी जा रहा है कि मिलिशिया कमांडर भीमा बम बनाने का एक्सपर्ट था, जिसमें कई IED से जान माल की हानि भी पहुंचाई होगी। इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है।

meena

This news is Content Writer meena