सड़क दुर्घटना: शिवपुरी में 80 मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर समेत 35 से ज्यादा मजदूर जख्मी

Saturday, May 09, 2020-01:44 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सड़क दुर्घटना हो गई। जहां एक मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में करीब 80 मजदूर सवार थे। इस हादसे में करीब 35 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये ट्रक मजदूरों को लेकर मुंबई से कानपुर जा रहा था।

वहीं इस ट्रक में सवार एक मजदूर ने बताया कि ट्रक ड्राइवर प्रति मजदूर 3500 रुपये किराया लेकर मुंबई से कानपुर के लिए रवाना हुआ था। 80 मजदूरों से भरा ये ट्रक शिवपुरी जिले में अमोला था ना क्षेत्र में फोर लाइन पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया, जिसके बाद पूरा का पूरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर समेत कई मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक मजदूर ने बताया कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर से पूछा था कि उसके पास कानपुर जाने की परमिशन है या नहीं तो, ट्रक के ड्राइवर ने कहा कि ' उसके पास परमीशन नहीं है, चलना है तो चलो नहीं तो रहने दो।' वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News