रोमानिया मेयर ने पकड़ा सिंधिया का झूठ! PM मोदी का गुणगान कर रहे थे महाराज, तो लगा दी क्लास

Thursday, Mar 03, 2022-02:46 PM (IST)

एमपी डेस्क: यूक्रेन और रूस में छिड़े युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए कवायद जारी है। हालांकि इस बीच कई छात्रों के वीडियो जारी हुए हैं जिन्होंने भारत सरकार की नाकामयाबी पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं कुछ छात्रों को वापस लाने के लिए भाजपा नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इसी कड़ी में रोमानिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय उड्डय मंत्री ज्योतिरादित्य की खूब किरकिरी हो रही है। इस वीडियो में रोमानिया के मेयर ने सिंधिया को ठांस दिया।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने रोमानिया गए थे। छात्रों को लाने से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी का गुणगान करने लगे कि मोदी जी के प्रयासों से हम तुम्हें बचाएंगे, हम तुम्हें सुरक्षित वापस भारत ले जाएंगे। हम है न वगैरह वगैरह... लेकिन इसी बीच रोमानिया के मेयर ने सिंधिया को बीच में ही रोक दिया और छात्रों के सामने ठांस दिया।  मेयर ने कहा कि मैंने इन्हें रहने के लिए जगह दी खाना दिया, आपने नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News