रेड सिग्नल होते ही लड़की आई और चौराहे पर अचानक करने लगी डांस, हक्के बक्के रह गए लोग

Wednesday, Sep 15, 2021-11:38 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोम चौराहे पर अचानक एक लड़की आई और डांस करने लगी। क्या छोटा क्या बड़ा सब उसे हैरानी से देख रहे थे आखिर ये हो क्या रहा है। पहले तो लोगों ने सोचा कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही होगी या फिर यह इंदौर पुलिस की उस मुहीम का हिस्सा है जिसमे लोग अपने परिजनों के जन्मदिन पर ट्रैफिक की सेवा करने के लिए एक घंटा चौराहे पर ड्यूटी करते हैं लेकिन जैसे ही डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों को सब समझ आ गया यह कुछ और नहीं बल्कि लोकप्रियत़ा पाने का तरीका ही था।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर के रसोमा चौराहे पर जैसे ही रेड लाइट ऑन होती है तो एक लड़की मास्क पहन कर आती है और डांस करने लगती है। क्योंकि चौराहे पर रेड सिग्नल था इसलिए वहां गाड़ियों में बैठे और बाहर खड़े सारे लोग हैरान होकर उसे देख रहे थे।

PunjabKesari

लड़की की पहचान श्रेया कालरा के रुप में हुई है जो एक मॉडल है और पब्लिसिटी के लिए उसने यह सब किया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक विभाग ने युवाओं से यही अपील की है कि वह ऐसे एंटरटेनमेंट किसी सेफ जगह करें न कि किसी ऐसी जगह जहां उनकी जान को खतरा हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News