दिनभर मचे हंगामे के बाद साध्वी प्रज्ञा ने हेमंत करकरे पर दिया बयान लिया वापस

4/19/2019 9:05:56 PM

भोपालः भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे और मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिया विवादास्पद बयान चहुंओर निंदा के कारण आज देर शाम वापस ले लिया।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से शाम को मीडिया के लिए जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हेमंत करकरे शहीद हैं। उनका मानना है कि उनके बयान से देश के दुश्मन मजबूत हो रहे हैं। इसलिए वे अपना बयान वापस लेती हैं और माफी भी मांगती हैं।

इसके पहले बुधवार को पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरूवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करकरे की शहादत को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

मीडिया में आज सुबह यह आने के बाद विवाद बन गया और यहां तक कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इससे किनारा कर लिया। साध्वी के बयान की चारों ओर आलोचना होने के बाद उन्होंने इसे निजी पीड़ा बताते हुए विवादास्पद बयान वापस ले लिया।

Yaspal

This news is Yaspal