कलयुगी कपूत के कारनामे से दहला सागर, पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, मां बचाने आई तो उसको पत्थर से कुचल किया खत्म

Thursday, Oct 30, 2025-07:39 PM (IST)

(सागर): मध्य प्रदेश के सागर में दिल को दहलाने वाला खतरनाक मामला सामने आया है। जहां पर दोहरी हत्या से सागर जिला हिल गया। दरअसल ये डबल मर्डर एक कलयुगी कपूत ने अपने माता-पिता का किया है। जिस बेटे को दोनों ने अपने हाथों से पाला पोसा था, उसने ही दोनों को दर्दनाक मौत दे दी। जिस  बेटे को एक सहारा समझकर दोनों ने लाड से पाला था वो सब कुछ खत्म कर गया

हिला देने वाला वारदात से हिला सागर जिला

ये हिला देने वाला वारदात देवरी से सामने आई है जहां पर कलयुगी बेटे ने पिता को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर परलोक पहुंचा दिया। बेटे पर हैवान सवार होता देख मां सुहाग को बचाने दौड़ी लेकिन बेटे ने मां के सिर पर पत्थर मारकर उसकी भी हत्या कर दी। इस वारदात के बाद बेटा शवों के पास करीब आधे घंटे तक बैठा रहा।

कलयुगी कपूत ने खत्म किए पैदा करने वाला माता-पिता

टिकरिया तिराहा क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दहशत फैल गई।  मृतकों की पहचान गणेश सेन, और उनकी पत्नी शांति सेन के तौर पर हुई हुई है। इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे बेटे शिवराज सेन को काबू में लिया।

हत्या करने के बाद आरोपी शवों के पास बैठा रहा

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है।  माता-पिता की हत्या करने के कारणों  का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं इस रौंगटे खड़े करने वाली वारदात से इलाके में हड़कंप है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma