सावरकर को नहीं थी गौ मांस खाने से आपत्ति ? 'जो अपने मल में लोट जाए, वो माता कैसे हो सकती है'

Saturday, Dec 25, 2021-05:59 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में हिंदू और हिदुंत्व को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह विविधताओं का देश है। यहां ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कि कहां लिखा है कि गौमांस ना खाया जाए और अधिकांश हिंदू गोहत्या के खिलाफ है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह शनिवार को भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  वीर सावरकर ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी लिखा कि जो गाय अपने ही मल में लोट जाए वो हमारी माता कैसे हो सकती है साथ ही गौमांस खाने में कोई खराबी नहीं है। यह बात सावरकर जी ने खुद कही जो आजकल भाजपा और संघ के खास विचारक हैं।

उन्होंने कहा कि सावरकर बीजेपी और संघ के विचारक हैं, यहां कितने लोगों को सावरकर की इस बात के बारे में मालूम था, हाथ उठाओ। अब यह बात भाजपा और संघ के नेताओं के सामने कहोगे या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News