जल्द बजेगी स्कूलों की घंटी, स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रस्ताव

Monday, Nov 16, 2020-02:58 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 8 महीने से बंद स्कूलों में एक बार फिर घंटी बजाने की तैयारी हो रही है। प्रदेश के शासकीय और निजी स्कूल दिसम्बर माह से खुल सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था, जिस पर अभी विचार किया जा रहा है। यह प्रस्ताव कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए है। यदि विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 1 दिसंबर से प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ हफ्ते में 4 दिन लगाई जाएंगी।

PunjabKesari

बता दें कि 9वीं से 12वीं की कक्षाएं 21 सितंबर से लग रही है। इन क्लासेस में वो बच्चे पहुंच रहे है जो ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं जुड़ पाते या जिनके पास ऑनलाइन क्लासेस के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। वहीं कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों के लिए कोरोना के खतरे को देखते हुए डाउट क्लास में मंजूरी नहीं मिली थी। इनकी कक्षाएं दूरदर्शन और ऑनलाइन के माध्यम से ही लग रही हैं।

PunjabKesari

वहीं पहली से पांचवीं के बच्चों की क्लास सितंबर माह से ऑनलाइन नहीं लग रही है क्योंकि बाल आयोग ने छात्रों की आंखों की चिंता करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर ऑनलाइन क्लास बन्द करने की मांग की थी। जिसको मंजूरी देते हुए विभाग ने पहली से पांचवी की कक्षाएं दूरदर्शन,डीजी लैब और हमारा घर हमारा विद्यालय के लगाने की व्यवस्था की थी। हालांकि अब विभाग ने एक बार फिर स्कूल खोलने पर विचार किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है।

PunjabKesari

यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो कोरोना के करीब 8 माह बाद प्रदेश के स्कूलों में चहल पहल होगी। बच्चे पूरी क्षमता से स्कूल आ सकेंगे। हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हए अभिभावकों की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस प्रस्ताव में विभाग ने हफ्ते में 4 दिन कक्षाएं खोलने की बात कही है। साथ ही सुबह 9 से 2 बजे तक अलग-अलग शिफ्ट में कक्षाएं लगाने की बात की गई है, जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News