MP में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, जानिए क्या बोले सीएम शिवराज

6/28/2021 4:01:19 PM

भोपाल(इजहार खान): 1 जुलाई से स्कूल खुलने की अटकलों पर सीएम शिवराज ने विराम लगा दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि स्कूल खोलने के महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

सीएम शिवराज स्कूल शिक्षा से सम्बंधित केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारी विशेषज्ञों से भी स्कूल खोलने के सम्बंध में चर्चा करेंगे। सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे, बच्चो को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले ना के बराबर हैं। जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश अनलॉक कर दिया है। कई तरह के मामलों में छूट दी गई है और संडे लॉकडाउन भी हटा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News