बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में पहली बार वोट डालने पहुंचे सिंधिया, कांग्रेस को दी ये नसीहत

11/3/2020 11:20:25 AM

ग्वालियर(अंकुर जैन): बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के एएमआई शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस दिन को बहुत अहम बताते हुए मतदान किया। वोटिंग के बाद कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में पहली बार आज उन्होंने वोट डाला है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह देश और प्रदेश विकास करेगा।

PunjabKesari

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी से मतदान करने की अपील की और कहा कि ये मध्य प्रदेश की जनता की लड़ाई है। किसान महिलाओं और नौजवानों के लिए बीजेपी सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक रहेगा। कांग्रेस के प्रलोभन देने के आरोप में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत है ओछी राजनीति करने की रही है। दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाने पर बोले कि वे कृपा करके अपने आप पर सवाल उठाएं है। जो उन्होंने मध्यप्रदेश का बुरा हाल कर के छोड़ा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News