ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया प्लाज्मा डोनेट, CM शिवराज ने बांधे तारीफों के पुल

Thursday, Jul 09, 2020-03:51 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपना प्लाजमा डोनेट किया। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए सिंधिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।



वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे जन सेवा बताते हुए कहा कि सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे। उनकी सतत जनसेवा और जनकल्याण की यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है। बता दें कि बीजेपी नेता सिंधिया हाल ही में कोरोना से जंग जीत कर लौटे हैं। उनका इलाज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News