जीतू पटवारी बोले- झांसी की रानी का हत्यारा है सिंधिया परिवार, इसके लिए माफी मांगे सिंधिया

10/22/2020 11:35:56 AM

सागर(देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बयानबाजी का दौर जारी है। सभा चाहे बीजेपी की हो या कांग्रेस की ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र न हो ऐसा संभव नहीं है। कमलनाथ की सरकार जाने और शिवराज सिंह के सत्ता में आने में कांग्रेस ज्योतिरादित्य को जिम्मेदार मानती है। यही वजह है कि सिंधिया को घेरने में कांग्रेसी नेता कोई गुरेज नहीं कर रहे। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी में सिंधिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पटवारी का कहना है कि यदि सिंधिया एक विशेष परिवार में पैदा हुए हैं और उनकी संपत्ति 3 सौ साल पुरानी संपत्ति के हकदार है और महिला सम्मान की बात करते है, तो झांसी की रानी की हत्या के लिये माफी मांगे।


पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सुरखी विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के समर्थन में सागर जिले के राहतगढ़ में एक आम सभा की। इस दौरान सभा को संबोधित किया। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी थे। अपने संबोधन के दौरान पटवारी, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि जब आप मानते हैं कि आप एक विशेष परिवार में पैदा हुए है और उस परिवार की तीन सौ साल पुरानी संपत्ति के आप हकदार है और महिला सम्मान की बात करते है, तो झांसी की रानी की हत्या के लिये माफी मांगे।

meena

This news is meena