BJP में पॉवर दिखाकर दिग्विजय-नाथ पर बरसे सिंधिया, दोनों को मिर्ची लगी (Video)

7/2/2020 2:37:52 PM

भोपाल(इजहार): लंबे मंथन के बाद आखिरकार आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। इसमें मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल किए गए हैं। खास बात यह रही कि इन 20 कैबिनेट और 8 ने राज्यमंत्रियों में ज्यादातर सिंधिया समर्थक नेता ही हैं। मंत्रिमंडल के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें सेवा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो मिर्ची लगी है। कमलनाथ और दिग्विजय को सेवा से लेना देना नही है। उन्हें तो बस इस बात की मिर्ची लग रही है कि कुर्सी चली गई।



अपने समर्थकों को कैबिनेट में शामिल करवाने पर सिंधिया काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय को सेवा से लेना देना नहीं है। उन्हें तो बस इस बात की मिर्ची लग रही है कि कुर्सी चली गई। जितने भी मंत्री हों, ये नंबर का गेम नहीं बल्कि सेवा का गेम है। सिंधिया ने यह भी कहा- ‘अब मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से ये लोग (कांग्रेस) लोग चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’ 


शपथ समारोह में शामिल होने से पहले सिंधिया ने एक ट्वीट कर अपने इस विस्तार से खुश होने के संकेत दिए दें। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्याय के खिलाफ छेड़ा गया संघर्ष ही धर्म है। दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंच रहा हूं। प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा। 



वहीं सिंधिया ने ट्वीट करते हुए शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि वे प्रदेश की तरक्की और विकास के लिए सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के मार्ग दर्शन में जनसेवा करेंगे। बता दें कि सिंधिया खेमें से 9 और कांग्रेस के 3 ऐसे बागियों को मंत्री बनाया गया है जिन्होंने कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के चलते बगावत कर भाजपा का दामन थामा था। हालांकि, ये तीनों भी सिंधिया की अगुवाई में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। वहीं दो मंत्री पहले से ही शिवराज कैबिनेट में शामिल हैं। 

 

 

 

 

 

 

meena

This news is Edited By meena