राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सिंधिया का बयान, इस वक्त कांग्रेस को ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत है

7/11/2019 1:24:56 PM

भोपाल: पूर्व महासचिव ज्यातिरादित्य सिंधिया गुरुवार सुबह भोपाल पहुंचे। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में संकट की घड़ी है। ऐसे में हम सबको फिर से एक साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा’ आपको बता दें कि सिंधिया का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट समेत कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने सिंधिया महाराज जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
 

PunjabKesari, madhya pradesh News, Bhopal News, Congress, jyotiraditya Scindia, meeting, CM Kamalnath, Congress president, BJP, Goa, Karnatak

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर क्या बोले सिंधिया?

दरअसल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर सिंधिया का नाम चर्चा में है। इसको लेकर सिंधिया ने कहा कि ‘अभी हमें कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है। इस वक्त पार्टी को एक ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत है। राहुल जी ने जो रास्ता दिखाया है मेरी विचार धारा है कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उसी रास्ते पर चल कर पार्टी को फिर से मजबूत करें’ उन्होंने कहा कि जरूर इस वक्त कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो कार्यकर्ताओं और देश के लोगों में फिर से कांग्रेस के लिए उत्साह भर सके।


PunjabKesari, madhya pradesh News, Bhopal News, Congress, jyotiraditya Scindia, meeting, CM Kamalnath, Congress president, BJP, Goa, Karnatak

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है भाजपा

गोवा और कर्नाटक के सियासी संग्राम के बारे में जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि ‘अगर चुनाव सीधे तरीके से नहीं जीत सकते तो दूसरी तरह से कैसे जीता जाए इस पर उनका ध्यान रहता है’ वहीं MP में भी बीजेपी नेताओं के सरकार गिराने वाले दावे पर सिंधिया ने कहा कि 'बीजेपी की जो आशाएं है मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसी है, मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को चुना है और इसे हटा नहीं सकते'

PunjabKesari, madhya pradesh News, Bhopal News, Congress, jyotiraditya Scindia, meeting, CM Kamalnath, Congress president, BJP, Goa, Karnatak

कमलनाथ के बजट की तारीफ

कमलनाथ सरकार के बजट की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘सरकार के द्वारा एक विकासकारी बजट पेश किया गया है। ये बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। सिंधिया ने कहा CM कमलनाथ से साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी'

PunjabKesari, madhya pradesh News, Bhopal News, Congress, jyotiraditya Scindia, meeting, CM Kamalnath, Congress president, BJP, Goa, Karnatak

बता दें कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम सुर्खियों में है। वे आज 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और दोपहर में सीएम हाउस में कमलनाथ के साथ लंच भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News