सिंधिया समर्थक की इमेज बदलने में लगे मंत्री तोमर, जमकर वायरल हो रहे ये फोटो

Wednesday, Feb 10, 2021-06:39 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हमेशा सिंधिया के गुणगाण करते नजर आने वाले मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया को नजरअंदाज करते हुए अपने पोस्टर में जगह देना भूल गए जबकि भाजपा के सभी बड़े चेहरों को पोस्टर में जगह दी।


PunjabKesari

दरअसल, वायरल हो रहे फोटो दो दिन पहले के बताए जा रहे हैं। ये पोस्टर सिंधिया और सीएम के ग्वालियर दौरे के स्वागत के लिए बनाए गए थे। इसमें तोमर ने सिंधिया को छोड़कर प्रद्युम्न सिंह ने सभी के फोटो लगाए हुए हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया के बेहद करीबी समर्थक रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि सिंधिया ने ही प्रद्युम्न सिंह तोमर को मंत्री बनवाया था। लेकिन अब धीरे धीरे महाराज के पुराने समर्थक सिंधिया समर्थक के टैग से उभरना चाहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News