विजयादशमी पर सिंधिया ने पारंपरिक वेशभूषा में गोरखी में की पूजा अर्चना, जनता के लिए मांगी सुख समृद्धि
Thursday, Oct 02, 2025-05:03 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दशहरे के मौके पर गुरुवार को गोरखी स्थिति देवघर में दशहरे के मौके पर पूजा अर्चना की। उनके साथ बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी थे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके पुत्र अपनी पारंपरिक वेशभूषा में गोरखी पहुंचे जहां उन्होंने विद्वानों की मौजूदगी में दशहरे पर अपने कुल देवता और देवस्थान की पूजा अर्चना की।

रियासत कालीन समय से ही सिंधिया परिवार का मुखिया यहां दशहरे के मौके पर हर साल पूजा अर्चना करने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आते रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि दशहरे का पर्व देश प्रदेश और ग्वालियर की जनता के लिए सुख समृद्धि और शांति लेकर आए, ऐसी उन्होंने कामना की है। उन्होंने इस मौके पर सभी देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है और इसे असत्य पर सत्य की जीत बताया है।

