सिंधिया ने विजयादशमी पर निभाई राजवंश की परंपरा, राजशाही पोशाक पहनकर की कुलदेवी की पूजा

10/15/2021 1:45:28 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): विजयदशमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर में राज शाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सिंधिया ने पूरे वक्त मास्क पहने रखा।

गोरखी स्थित देवघर में पूजा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किया। साथ ही राजशाही गद्दी पर बैठे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके बेटे महार्यमन सिंधिया भी मौजूद थे।



वह भी राजशाही पोषक में नजर आए, पूजा के बाद सिंधिया अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांढरे वाली माता के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने प्रदेश के लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि सिंधिया राजवंश की यह काफी पुरानी परंपरा है, जिसे सिंधिया हरवर्ष निभाते हैं।

meena

This news is Content Writer meena