कमलनाथ पर बरसे सिंधिया, बोले- जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो थर थर कांपने लगती है

9/4/2020 6:43:45 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): कांग्रेस द्वारा भाजपा के सदस्यता अभियान को ढकोसला बताए जाने पर कांग्रेस नेताओं पलटवार किया और जमकर निशाना साधा। सिंधिया ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वह थरथर कांपने लगती है और उल जलूल बातें एवं आरोप लगाती है। भाजपा सांसद बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता के नाते अपनी पार्टी मुख्यालय पर आए हैं। उनकी इच्छा है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले उपचुनाव को फेस करें। क्योंकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है।

PunjabKesari

वहीं भाजपा के सदस्यता अभियान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे फर्जी आंकड़े बाजी बताने को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह उल जलूल आरोप लगा रही है। हर विधानसभा के सदस्य का ब्यौरा हमारे अध्यक्ष के पास है जिन्हें कोई भी देख सकता है। एक अन्य सवाल के जवाब में सांसद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ख्वाब देखती रहे कि वह 25 सीटों पर जीत हासिल कर रही है और दावा कर रही है कि 25 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को बचाने के बजाय भविष्यवक्ता बन कर लोगों को भरमा रही है लेकिन उसके यह प्रयास सफल नहीं होंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News