अपनी ही पार्टी की विचारधारा पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल, दिल्ली में मिली हार पर दिया बड़ा बयान

Thursday, Feb 13, 2020-06:37 PM (IST)

भोपाल: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की निराशाजनक प्रदर्शन पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर में कहा कि कांग्रेस को नई सोच, नई विचारधारा और नई कार्यप्रणाली की सख्त जरूरत है। दिल्ली चुनाव परिणाम बहुत निराशाजनक रहे हैं। पार्टी को इस पर मंथन करना चाहिए और अपनी विचार धारा बदलनी चाहिए अब देश बदल चुका है हमें इसके समक्ष जाना चाहिए। 


PunjabKesari

बता दें कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस दिल्ली में खाता तक भी खोल नहीं पाई है। जहां तक 67 उम्मीदवारों की जमानतें भी जब्त हो गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News