सचिन पायलट से मिलकर अपने घर पहुंचे सिंधिया! कुछ ही देर में करेंगे बड़ा ऐलान!
Monday, Mar 09, 2020-07:52 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने घर पहुंच चुके हैं, वे दिल्ली में अपने घर खुद ही कार चलाकर पहुंचे हैं, बताया जा रहा है कि वे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर आ रहे हैं। सिंधिया के मूवमेंट से कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है। दिल्ली से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सिंधिया दिल्ली में थोड़ी देर बाद बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि AICC से सही संकेत न मिलने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ी घोषणा कर सकते हैं और जल्द ही ट्विटर पर कोई बड़ा संकेत दे सकते हैं। हालांकि इन सब के बीच सबसे बड़ी खबर ये भी आ रही है कि मध्य प्रदेश में नये पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान आज किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का प्रदेशाध्य़क्ष बनाया जा सकता है। हालांकि कमलनाथ उनके नाम पर राजी नहीं हैं। उधर सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों के फोन स्विच ऑफ हैं , जो कमलनाथ सरकार पर संकट के बड़े इशारे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया के समर्थकों में से 7 मंत्री समेत कुल 17 विधायक बेंगलूरू में हैं।