ट्रैफिक वार्डन बनने को तैयार सिंधिया ! कहा- यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लेना चाहता हूं प्रशिक्षण

2/15/2021 5:42:10 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेवारी अकेले प्रशासन की नहीं है। प्रशासन में कर्मचारी और अधिकारी सीमित हैं। ऐसे में हमें भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। उन्होंने कहा इस बारे में उन्होंने शहर के तमाम समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा की है।

PunjabKesari

सिंधिया ने कहा कि लोग ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना सहयोग देने के लिए तैयार हैं। सिंधिया ने कहा कि वह खुद भी ट्रैफिक वार्डन बनने के लिए तैयार हैं। सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि वह ऐसे लोगों को ट्रैफिक वार्डन का प्रशिक्षण दें जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।

वहीं, सिंधिया ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना हर एक नागरीक की जिम्मेवारी है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News