सिंधिया का काफिला रोक NSUI कार्यकर्ताओं ने दिए बेशर्म फूल, सुरक्षा पर उठे सवाल

6/12/2021 3:12:21 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जहां ग्वालियर में उनका काफिला रोका गया और NSUI के कार्यकर्ताओं ने न केवल उन्हें ज्ञापन सौंपा बल्कि बेशर्म के फूलों की माला भी पहना दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार को राज्यसभा सांसद ग्वालियर से एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था तभी गोला के मंदिर चौराहे के पास लगभग एक दर्जन एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने उनके काफिले को रोक लिया। इन युवाओं ने न केवल काफिले को रोका बल्कि सिंधिया को एक ज्ञापन दिया और उन्हें बेशर्म के फूलों की माला भी पहना दी। एनएसयूआई नेता सचिन व्दिवेदी व समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए आलोचना भरा पत्र सौंपा और कहा कि जब कोरोना से लोग मर रहे थे, तब आप कहां थे, जब कोरोना खत्म हो गया,  तो आप उन लोगों के घरों पर जख्मों को कुरेदने जा रहे हैं। इस दौरान उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल होती नजर आई। इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्णा घाटगे ने गहरी चिंता जताई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News