राहुल पर सिंधिया का काउंटर अटैक, कहा- इतने सीरियस पहले होते तो स्थिति कुछ अलग होती
Tuesday, Mar 09, 2021-03:10 PM (IST)

मध्य प्रदेश डेस्क: पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया के बाद अब राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सिंधिया ने कहा कि जब में कांग्रेस में था, यदि राहुल गांधी ने मुझे लेकर इतने गंभीर होते जितना अब हैं तो स्थिति कुछ अलग होती।
दरअसल, राहुल गांधी ने 8 मार्च को पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयानबाजी करते हुए कहा था कि बीजेपी में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, इसके लिए उन्हें वापस कांग्रेस में लौटना पड़ेगा।
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा था कि कांग्रेस में सिंधिया निर्णायक भूमिका में हुआ करते थे, बीजेपी में वह पिछली सीट पर बैठे हुए हैं। मैंने सिंधिया से कहा था कि धैर्य रखिए आप एक दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन वह नहीं माने, और भाजपा में शामिल हो गए। राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि मुझसे लिखकर ले लीजिए, सिंधिया भाजपा में रहते हुए कभी भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। इसके लिए उन्हें कांग्रेस में फिर लौटना होगा।''