आज भोपाल पहुंचेंगे सिंधिया, BJP ने की भव्य स्वागत की तैयारी

3/12/2020 9:43:57 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): भाजपा में शामिल होने के बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे। सिंधिया के स्वागत में बीजेपी ने शानदार तैयारी की है। उनको राजा भोज एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यकल तक रोड शो से लाया जाएगा। इसके बाद सिंधिया पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। बीजेपी कार्यलय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शुक्रवार को सिंधिया वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं सिंधिया के समर्थन में मध्यप्रदेश के कई कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।



आज गुरुवार को शाम को तीन बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे भाजपा प्रदेश कार्यालय आकर पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान कार्यालय में सिंधिया के स्वागत में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।



अगले दिन यानी शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे के करीब सिंधिया फिर से भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां फिर से पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर वे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ  राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा जाएंगे।



कांग्रेस में लगी इस्तीफों की झड़ी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद मध्यप्रदेश में इस्तीफों की झड़ी सी लग गई है। उनके समर्थन में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, गुना, शिवपुरी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफे राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक हुए हैं।

meena

This news is Edited By meena