सिंधिया ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मंच पर पहनाई चप्पल, जानिए वजह

8/22/2020 6:11:06 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर - चम्बल सम्भाग में होने वाली 16 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। आज राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलबाग पर ग्वालियर- चम्बल का भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई। जिसमें सिंधिया ने कई महीनों से नंगे पैर रहने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई। सिंधिया ने आज फूल बाग मैदान में जैसे ही मंच पर अपना भाषण खत्म किया, ठीक उसके बाद उन्होंने मंच पर ही सबके सामने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पैरों में चप्पल पहनाई। इसके बाद सभा में तालियों की आवाज गूंज उठी। 
 


दरअसल, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संकल्प लिया था कि जब तक उनके क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान नहीं हो जाता, वह नंगे पैर रहेंगे। यहां तक कि शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ भी उन्होंने नंगे पैर ली थी। वे अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह कभी खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई करने उतर जाते हैं, तो कभी सड़क और शौचालयों की सफाई करने लगते। सोशल मीडिया पर उनके ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हुए हैं।

meena

This news is meena