भय्यू जी के सुसाइड नोट से खुला मौत का राज

6/12/2018 4:53:24 PM

इंदौर : अध्यात्मिक संत भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। भय्यू महाराज इस कदम से सारा देश हैरान है| राजनीति से लेकर फिल्म जगत, सहित लाखों लोग भय्यूजी के भक्त थे| उन्होंने खुदकुशी क्यूं की इसको लेकर सभी हैरान है| वहीं भय्यूजी महाराज ने जिस स्थान पर आत्महत्या की वहां पर एक पन्ने का सुसाइड नोट पुलिस को मिला है । उस सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है।


भय्यूजी महाराज  ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कई दिनों से घर के तनाव के कारण में परेशान था| दरअसल, उन्होंने सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा है, जिसमे लिखा है आई एम हैविंग टू मच स्ट्रेस आउट फेड अप। समबडी शुड बी देअर टू हैंडल ड्यूटी ऑफ फैमिली।

भय्यू महाराज ने मंगलवार को इंदौर शहर में सिल्वर स्प्रिंग स्थित अपने निवास पर खुद को गोली मारी। भय्यूजी महाराज को हाईप्रोफाइल संत कहा जाता रहा है| उनका असली नाम उदय सिंह देशमुख था और वह मध्य प्रदेश के शाजापुर के एक जमींदार के परिवार से सम्बन्ध रखते थे| मॉडलिंग से लेकर अध्यात्म तक का सफर उन्होंने तय किया|   मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में भय्यूजी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था| लेकिन इस सुविधा को लेने से इंकार कर दिया था|  उनकी पत्नी माधवी का दो साल पहले निधन हो चुका है। 30 अप्रैल 2017 को शिवपुरी की डॉ. आयुषी से उन्होंने दूसरी शादी की थी| राजनीति, बॉलीवुड हो या बिसनेस की दुनिया की दिग्गज हस्तियां, सभी जगह भय्यू महाराज के अनुयायी थे| अपने ग्लैमर अंदाज के कारण उनकी एक अलग पहचान थी| शान्ति का सन्देश देने वाले एक आध्यात्मिक संत का इस तरह का कदम उठाना देश भर को आश्चर्य में डाल रहा है|

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR