भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का निधन, पूर्व सांसद आलोक संजर ने की पुष्टि
Wednesday, May 05, 2021-02:59 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेश लूनावत का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। इस बात की पुष्टि भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मित्रों लिखने मे संकोच कर रहा हूं-
पता नही ईश्वर को किया मंजूर है, मेरा अभिन्न मित्र भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजेश लूनावत स्वर्गीय हो गये है। परमात्मा अब तो ख़ैर करे...
वहीं भाजपा नेता विजेश लूनावत के निधन से पार्टी में शोक की लहर है। भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर ने भी लूनावत की मौत पर दुख प्रकट किया है।
झकझोरने वाली वाली दुखद खबर है
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 5, 2021
सदैव सब के सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले @BJP4MP के पूर्व उपाध्यक्ष भाई
श्री #विजेश_लुणावत जी अचानक हमसे
विदा हो गए हैं
कुछ देर पहले ही हृदयाघात ने उन्हें
हमसे छीन लिया ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे pic.twitter.com/7rquzKVtPF