फर्जी बाबा का काला सच.. बलात्कार के केस से लेकर तस्करी तक, अब महिलाओं की इज़्ज़त पर डाका

Tuesday, Sep 23, 2025-06:09 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली गांव में एक कथित बाबा के खिलाफ सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि बाबा ने गांव के प्राचीन मंदिर पर कब्ज़ा कर रखा है और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता है।

ग्रामीणों का आरोप
बाबा पर आरोप हैं, कि वह मंदिर आने वाली महिलाओं के सामने नग्न हो जाता है। महिलाओं और बेटियों पर गंदी नज़र रखता है, जिसके डर से महिलाएं अब मंदिर जाना छोड़ चुकी हैं। बाबा पर पहले भी धारा 377 और 506 के तहत मामला दर्ज हो चुका है। ग्रामीणों का दावा है कि वह शराब और नशे की तस्करी में भी शामिल है।

PunjabKesari

पुलिस में शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि कथित बाबा शिवराम उर्फ टाटवाला बाबा ने पुलिस की मदद से मंदिर पर कब्जा किया है। उसके खिलाफ 2019 में मुरैना जिले के नूराबाद थाने में भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। ग्रामीणों ने कहा कि बाबा आदतन अपराधी है और गांव की महिलाओं के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर CSP नरेंद्र सिंह सिकरवार ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News