प्रचार के अंतिम घंटों में इंदौर पहुंचे शाह, रोड शो कर झोंकी ताकत

11/26/2018 9:21:23 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रोड शो कर लोगों से पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। भाजपा अध्यक्ष का यह रोड शो कई घंटों तक चला। रोड शो के दौरान हर तरफ ‘अबकी बार, 200 पार’ और मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे। 

चिमनबाग मैदान से प्रारंभ हुआ रोड शो जेल रोड, खातीपुरा, रिवर साइड रोड, कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा होकर सराफा बाजार होते हुए शीतला माता बाजार पहुंच कर संपन्न हुआ।

रोड शो के लिए विशेष रूप से सजाए गए रथ में शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सांसद अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत अन्य नेता सवार थे। 

रोड शो के दौरान स्वागत के लिए बनाए गए कई मंचों से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि हमारे विपक्षी दल अनर्गल आलाप कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में चौथी बार भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 

Pardeep

This news is Pardeep