कुख्यात मछली परिवार के शाहिद मछली को राइफल एसोसिएशन ने शूटर के दर्जे से नवाजा! 3 तरह के घातक हथियारों के हैं लाइसेंस !

Sunday, Sep 07, 2025-08:30 PM (IST)

भोपाल (देश शर्मा): मध्य प्रदेश के एक गंभीर आपराधिक इतिहास वाले बदमाश को राइफल एसोसिएशन ने शूटर का दर्जा देकर नवाजा है । इसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया है । जी हां यहां बात हो रही है मछली परिवार के शाहिद मछली की। हिंदू लड़कियों को ड्रग्स देकर रेप करने, मुस्लिम बनाने के लिए ब्लैकमेल के आरोपी शाहबर मछली के भाई शाहिद मछली को ख्यातिप्राप्त शूटर का दर्जा प्राप्त है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो ने  “X” पर किए पोस्ट से सनसनी मच गई है । प्रियंक कानूनगो ने पोस्ट करते  हुए लिखा है कि शाहिद को तीन प्रकार के हथियारों के लाइसेंस मिले हुए हैं। एक साल में 30 हजार कारतूस खरीदने की पात्रता तक है।

प्रियंक कानूनगो ने X पर क्या लिखा है?

 

PunjabKesari

NHRC सदस्य ने लिखा, ‘हिंदू लड़कियों को लक्षित करके उनको ड्रग्स देने, बलात्कार करने, इस्लाम में धर्मांतरित करने हेतु ब्लैकमेल करने वालों को कथित रूप से संरक्षण देने के आरोपों की जांच जिन व्यक्तियों के विरुद्ध चल रही है, कथित रुप से उसी से संबंधित शाहिद मछली को राइफल एसोसिएशन ने ख्यातिलब्ध शूटर का दर्जा दिया है। भोपाल की जनता को इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के अवॉर्ड्स, टूर्नामेंट जीतने, पदक मिलने की जानकारी ही नहीं है।

जानकारी के मुताबिक शूटर का दर्जा मिलने से शाहिद मछली को विदेश से आयात होने वाले और स्वदेशी राइफल की पात्रता मिली है। पिस्टल हथियारों में 12,.32 30.06 बोर के अलग-अलग घातक हथियार हैं। हैरान करने वाली बात है कि इनमें से कुछ का तो स्पोर्ट्स या शूटिंग में इस्तेमाल ही नहीं होता है।

प्रियंक कानूनगो ने पोस्ट में लिखा है कि सूचना के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं ताकि हकीकत सामने आए। वहीं इस जानकारी के सामने आते ही बवाल मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News